ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने शतक जड़ा है. ये कामयाबी उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वें T20 इंटरनेशनल में मिली. जम्पा ने 5 T20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच के लिए मैदान पर उतरते ही शतक जड़ा. दिलचस्प बात ये है कि इस शतक की स्क्रिप्ट उन्होंने अपने बल्ले से नहीं लिखी है. मतलब, ये शतक उन्होंने एक-एक रन जोड़कर नहीं बल्कि एक-एक मैच खेलकर बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई 2025 को खेला गया T20 सीरीज का आखिरी मैच एडम जम्पा के करियर का 100वां T20 इंटरनेशनल मैच है.

100 T20I खेलने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई
अपने T20 इंटरनेशनल करियर में 100 मैच खेलने वाले एडम जम्पा चौथे ऑस्ट्रेलियाई है. उनसे पहले ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच भी इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 121 T20 इंटरनेशनल मैच मैक्सवेल ने खेले हैं. उन्के बाद वॉर्नर ने 110 जबकि फिंच ने 103 मैच खेले हैं. एडम जम्पा 100 T20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 42वें खिलाड़ी हैं.

100वें T20I में एडम जम्पा का प्रदर्शन
अब सवाल है कि अपने 100वें T20 इंटरनेशनल मैच में एडम जम्पा का प्रदर्शन कैसा रहा? एडम जम्पा ने अपना 100वां T20 इंटरनेशनल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और 21 रन देकर 1 विकेट लिया. वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ 100वें T20I में उनका शिकार बने.

100 T20I के बाद एडम जम्पा का रिकॉर्ड
100 T20 इंटरनेशनल खेलने के बाद एडम जम्पा के विकेटों की कुल संख्या 125 हो गई है. उन्होंने ये विकेट 99 पारियों में लिए. इस दौरान उनका बेस्ट 19 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा. एडम जम्पा ने अपने T20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 2 बार 4 विकेट जबकि 1 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में झटके 8 विकेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा T20 सीरीज की बात करें तो एडम जम्पा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 5 मैच की 5 पारियों में 8 विकेट लेकर सीरीज में अपने सफर का अंत किया. सीरीज में उनका बेस्ट प्रदर्शन 29 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा है.