अकेलेपन से हारा 25 साल का CA: मुंह में हीलियम गैस पाइप डालकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

दिल्ली के बाराखंबा इलाके में चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल के सुसाइड मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. धीरज कंसल ने सुसाइड के लिए जो तरीका अपनाया है, उससे पुलिस भी हैरान है. पुलिस के मुताबिक, धीरज ने पाइप के सहारे मुंह में हीलियम गैस भर लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. यह दिल्ली में हीलियम गैस से सुसाइड का पहला मामला है.
धीरज कंसल की उम्र 25 साल थी. वह मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था. अभी फिलहाल महिपालपुर के एक पीजी में रह रहा था. घटना 28 जुलाई 2025 की है. बाराखंभा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक होटल में ठहरा गेस्ट चेकआउट नहीं कर रहा और कमरे से बदबू आ रही है. पुलिस, एफएसएल, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई.
शव बेड पर पीठ के बल पड़ा था
पुलिस के मुताबिक, धीरज का शव बेड पर पीठ के बल पड़ा था. उसके मुंह में हीलियम सिलिंडर से जुड़ी पाइप लगी हुई थी. चेहरे पर मास्क और उस पर प्लास्टिक लिपटी हुई थी, जिसे गर्दन के पास सील किया गया था. पास ही सिलिंडर, मास्क और मीटर लगा हुआ उपकरण बरामद हुआ.
कमरे से मिला सुसाइड नोट
धीरज ने 20 से 28 जुलाई तक एयरबीएनबी पर बंगाली मार्केट के 18 स्कूल लेन स्थित वन बीएचके फ्लैट बुक किया था. कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने लिखा कि अगर उसकी फेसबुक पोस्ट डिलीट हो जाए, तो यह नोट उसके विचार व्यक्त करने के लिए हैं. सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.
सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है. कृपया मेरी मौत पर दुखी न हों. आत्महत्या करना बुरा नहीं है, क्योंकि मुझ पर किसी की जिम्मेदारी नहीं है और न ही कोई मुझसे भावनात्मक रूप से जुड़ा है.
2003 में पिता का निधन
पुलिस जांच में पता चला कि धीरज के पिता की मृत्यु 2003 में हो गई थी और मां ने दूसरी शादी कर ली थी. उसका कोई भाई या बहन नहीं है. हीलियम गैस से सुसाइड का तरीका बेहद घातक माना जाता है. यह गैस शरीर में ऑक्सीजन की जगह ले लेती है, जिससे व्यक्ति को बिना संघर्ष और पीड़ा के दम घुटने से मौत हो जाती है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच जारी है.