उत्तर-पश्चिम भारत में चार दिन तक रहेगा मौसम का कहर, लू और आंधी का खतरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि शनिवार से पूर्वी भारत में एक नई लू की लहर शुरू हो सकती है, जबकि देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में अगले चार से पांच दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान जारी रहने के आसार हैं।
बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में लू
मौसम कार्यालय ने शनिवार से 13 मई तक उत्तर-पूर्वी भारत में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है। आइएमडी ने बताया कि 11-12 मई के दौरान हिमालय के उप-क्षेत्रों बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में भी लू चलेगी
इसके अलावा, 10-14 मई के बीच गंगा के किनारे वाले बंगाल, 11 से 14 मई के बीच बिहार और ओडिशा, 12 से 14 मई के दौरान झारखंड और 14-15 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी लू की स्थिति का अनुमान है।
इस महीने की शुरुआत में आइएमडी ने कहा था कि भारत के अधिकांश हिस्सों में मई में सामान्य से अधिक तापमान देखने को मिल सकता है, लेकिन आंधी-तूफान गर्मी की तीव्रता को कम कर सकते हैं।
देश के अधिकांश हिस्सों में ज्यादा वर्षा होने की संभावना
आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा था कि देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से ज्यादा वर्षा होने की संभावना है, सिवाय कुछ क्षेत्रों के जो उत्तर-पश्चिम, मध्य और उत्तर-पूर्व में हैं। महापात्रा ने बताया कि अप्रैल में राजस्थान, गुजरात और पूर्वी मध्य प्रदेश में सामान्य से अधिक हीटवेव-डे दर्ज किए गए।
राशिफल: जानिए, कैसा रहेगा आपका आज का दिन (08 नवंबर 2025)
राजभवन में 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पर सामूहिक गायन
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा चरडोंगरी, खड़ौदा खुर्द एवं रघ्घुपारा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक अंतर्गत मोहला के केवटटोला आरोग्य मंदिर ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने देश-दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम किया रोशन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव