रायगढ़ के घोघरा डैम में 42 जंगली हाथियों का नहाते हुए वीडियो हुआ वायरल, ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज अंतर्गत सिंघीझाप परिसर के घोघरा डैम में नहाते जंगली हाथियों का वीडियो सामने आया है। धरमजयगढ़ वनमंडल में जंगली हाथियों की बड़ी संख्या को देखते हुए वन विभाग और हाथी मित्र दल के सदस्यों ने ग्रामीणों को जंगल में तेंदू पत्ता तोड़ने जाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में धरमजयगढ़ वनमंडल में 184 जंगली हाथी अलग-अलग समूहों में विचरण कर रहे हैं, जिनमें 49 नर, 95 मादा और 40 शावक शामिल हैं।
शुक्रवार की शाम छाल रेंज के सिंघीझाप परिसर के कक्ष क्रमांक 502 (आरएफ) में घोघरा डैम में नहाते 42 जंगली हाथियों के समूह को हाथी मित्र दल ने ड्रोन कैमरे में कैद किया। हाथी मित्र दल के सदस्यों ने बताया कि यह समूह लामीखार, सिंघीझाप, देउरमाल और कोशलपुर की ओर जा सकता है। इसे देखते हुए इन गांवों के ग्रामीणों से सतर्क रहने और तेंदूपत्ता इकट्ठा करने के लिए जंगल में न जाने की अपील की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
राशिफल: जानिए, कैसा रहेगा आपका आज का दिन (08 नवंबर 2025)
राजभवन में 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पर सामूहिक गायन
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा चरडोंगरी, खड़ौदा खुर्द एवं रघ्घुपारा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक अंतर्गत मोहला के केवटटोला आरोग्य मंदिर ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने देश-दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम किया रोशन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव