थप्पड़, गला दबाना सब झूठ? सीमा हैदर की पिटाई पर ‘भाई’ ने खोला राज

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की एक खबर हाल ही में पारंपरिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी. कहा गया कि गुजरात से आए एक युवक ने सीमा हैदर का गला दबाया और थप्पड़ भी मारे. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और फिर वहां पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था. हालांकि पुलिस ने अब इस मामले में स्थिति स्पष्ट कर दी है. पुलिस का कहना है कि सीमा हैदर पर हमले से पहले ही आरोपी को दबोच लिया गया था.
सीमा हैदर के मुंहबोले भाई और वकील एपी सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की. एपी सिंह के मुताबिक इस हमले में सीमा हैदर बाल-बाल बच गई है. इस घटना में आरोपी उसे चोट नहीं पहुंचा पाया है. बता दें कि पहलगाम अटैक के बाद देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. इसी क्रम में गुजरात के सुरेंद्र नगर से चलकर आए एक युवक ने बीते शनिवार की शाम सीमा हैदर पर हमला करने की कोशिश की थी. मीडिया में इस घटना को प्रमुखता से लिया गया था.
पबजी खेलते हुआ था प्यार
सीमा हैदर ने यहां ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा के साथ ब्याह किया है. सीमा और सचिन का कहना है कि दोनों पहले पबजी खेलते थे और इसी खेल के दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए और दोनों में प्यार हो गया. चूंकि सीमा हैदर पहले से शादीशुदा थी और उसके चार बच्चे भी थे. ऐसे में उसने अपने पति गुलाम हैदर को छोड़कर अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते बच्चों के साथ भारत आ गई थी. यहां आने के बाद उसने सचिन मीणा से हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक शादी रचाई और अब सचिन के ही घर में रह रही है.
सनातन अपना चुकी है सीमा हैदर
वकील एपी सिंह का कहना है कि पाकिस्तान से आने के बाद ही सीमा हैदर ने सनातन धर्म अपना लिया था. अब वह सचिन मीणा की पत्नी है और सचिन से उसे एक बेटी भी है. उन्होंने बताया कि अब सीमा हैदर का पाकिस्तान और वहां की राजनीति से कोई मतलब नहीं, बल्कि वह भारत और भारतवासियों के साथ है. दूसरी ओर, पहलगाम अटैक के बाद सीमा हैदर के खिलाफ सोशल मीडिया में खूब माहौल बनाने की कोशिश हो रही है. उसे पाकिस्तान वापस भेजने की मांग हो रही है.