सैयदना साहब के जन्मदिन पर हुआ रोज़ा इफ़्तार का आयोजन

बोहरा समाज की दावत में जुटे सैकड़ों समाजजन
शाजापुर: गुरुवार को सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के जन्मदिन के मौक़े पर जमात खाना में दाऊदी बोहरा समाज की जानिब से रोज़दारों के लिए भव्य इफ़्तार का आयोजन किया गया। रोज़ा इफ़्तार में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में दाऊदी बोहरा शहर अमील शेख अली हुसैन नसीम साहब की देखरेख में अंजुमन जैनी जमात, बुरहानी गार्ड्स, दाना कमेटी, तोलोबा एवं हकीमी स्काउट का विशेष योगदान रहा। समाज के लोगों ने पूरे उत्साह और सेवा भाव के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर सैयदना साहब के सामूहिक एकता और बंधुत्व के पैगाम का प्रदर्शन किया। इफ्तार व दावत बड़े मौला साहब की रज़ा से सैफुद्दीन भाई राज सांपखेड़वाला, हुसैन अली, अब्बास अली, मुस्तफ़ा के सहयोग से हुई।
कार्यक्रम में रोज़दारों के लिए इफ्तार व खाने के विशेष इंतज़ाम किए गए थे, इस दौरान समाज में भाईचारे और एकता का नज़ारा देखने को मिला। अंजुमन कमेटी के सदर हाजी नईम कुरैशी ने शहर आमील जनाब शेख़ अली हुसैन नसीम साहब को जनाब सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन साहब की सालगिरह के मुक़द्दस मौक़े की मुबारक़बाद पैश की और दाऊदी बोहरा समाज के भव्य व गरिमामयी रोज़ा इफ्तार के लिए शुक्रिया अदा कर रोज़दारों के लिए बोहरा समाजजनों के अख़लाक़ और ख़ुलुस को सराहा। उल्लेखनीय है इस आयोजन के माध्यम से दाऊदी बोहरा समाज ने न केवल रोज़दारों की ख़िदमत की, बल्कि सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के जन्मदिन को धार्मिक श्रद्धा और सामूहिक एकता व भाईचारे के साथ मनाया गया।