'नो रील्स ऑन द व्हील्स': दिल्ली मेट्रो ने रीलबाजों को चेताया, नियमों का उल्लंघन करने पर एक्शन

नई दिल्ली: DMRC ने सोमवार को यात्रियों से अपील की है कि वो मेट्रो ट्रेन या मेट्रो परिसर में रील ना बनाएं. दिल्ली मेट्रो की ओर से ये भी अपील की गई है कि इस तरह से रील बनाने से ना सिर्फ नियमों का उल्लंघन होता है बल्कि सुरक्षा भी प्रभावित होती है. इसके साथ ही अन्य यात्रियों को असुविधा पहुंचाती हैं.
DMRC ने एक्स पर पोस्ट किया, "मेट्रो में रील बनाना सिर्फ़ नियम तोड़ने के बारे में नहीं है, बल्कि दूसरों की यात्रा को बाधित करने के बारे में भी है. आइए अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो के नियमों का पालन करें।".
दिल्ली मेट्रो की यात्रियों से अपील-"सफ़र करो, शूट नहीं''
DMRC ने ये सलाह विश्व सोशल मीडिया दिवस पर सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को उजागर करने वाले व्यापक जागरूकता अभियान के हिस्से के रूप में जारी की.
डीएमआरसी ने X पर लिखा सफर करो, शूट नहीं. मेट्रो में रील बनाना सिर्फ नियम तोड़ना नहीं, दूसरों की यात्रा में रुकावट बनना भी है। आइए, दिल्ली मेट्रो के नियमों का पालन कर अपना सफर सुरक्षित बनाएं.
DMRC इससे पहले भी मेट्रो परिसर के भीतर रील बनाने वालों को चेता चुका है. कई बार दिल्ली मेट्रो की ओर से कार्रवाई भी गई है. बावजूद इसके सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले यात्री नियमों का उल्लंघन कर दिल्ली मेट्रो में शूट करते रील सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. DMRC ने ऐसे यात्रियों को खुले शब्दों में वार्निंग दी है कि मेट्रो में रील बनाई तो शामत आनी तय है. दिल्ली मेट्रो ने अन्य यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो रील बनाने वालों का विरोध करें.
दिल्ली मेट्रो की उपलब्धि
पिछले हफ्ते की शुरुआत में, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने गोल्डन लाइन के तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर पर किशनगढ़ और वसंत कुंज स्टेशनों के बीच एक प्रमुख अंडरग्राउंड सुरंग बनाने का काम पूरा करके चल रहे चरण 4 के विस्तार में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.
DMRC ने इस विकास की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और पोस्ट किया, "DMRC ने चरण 4 गोल्डन लाइन पर एक और प्रमुख सुरंग बनाने का काम पूरा किया. वसंत कुंज मेट्रो स्टेशन पर सफलता. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने आज चरण 4 में एक प्रमुख निर्माण मील का पत्थर हासिल किया, तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर पर किशनगढ़ और वसंत कुंज स्टेशन के बीच एक भूमिगत सुरंग का काम हाल ही में पूरा हुआ है.