दिल्ली के पहाड़गंज में एक शख्स ने अपनी पूर्व मंगेतर पर जानलेवा हमला कर दिया. वह पहले युवती के ऑफिस में घुसा और खूब हंगामा किया. इसके बाद उसने युवती का हाथ पकड़ा और उसे घसीटते हुए ऑफिस से बाहर सड़क पर ले आया. फिर उसके साथ मारपीट करने लगा. तभी वहां से गुजर रही पुलिस की नजर उस पर पड़ गई. पुलिस ने तुरंत आरोपी को दबोचा और युवती की जान बचा ली.

दरअसल, पीड़िता की आरोपी के साथ सगाई हुई थी. लेकिन बाद में पता चला कि आरोपी युवक कुछ काम नहीं करता और बेरोजगार है. ऐसे में युवती ने उससे 6 महीने पहले ही सगाई तोड़ दी थी. लेकिन ये बात युवक को पसंद नहीं आई थी. वह लगातार लड़की का पीछा करता रहा और उसे परेशान करता रहा था. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी वह उसे धमकी देता था.

लड़की के ऑफिस में घुसकर की मारपीट

अब आरोपी युवती के ऑफिस में घुस गया और उसके साथ मारपीट करने लगा. उसे घसीटकर बाहर लाया और चाकू से हमला करने ही वाला था. लेकिन गनीमत रही कि पुलिस ठीक टाइम पर पहुंच गई और सूझबूझ से जान बचा ली. आरोपी पीड़िता पर चाकू तान कर खड़ा था. मौके पर भीड़ लगी हुई थी. ऐसे में गश्त पर निकली पुलिस हाथापाई होते और भीड़ को देखकर वहां पहुंच गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान

पुलिस ने तुरंत युवक से स्थानीय लोगों की मदद से चाकू छीन लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी उसे सगाई टूटने के बाद से ही परेशान कर रहा था. वह सोशल मीडिया पर भी उसे लगातार मैसेज करता था और तंग करता था.

जब मामले की जांच की गई तो सामने आया कि लड़की की शादी की बात किसी और लड़के से चल रही थी. इस बात से नाराज होकर आरोपी चाकू लेकर पीड़िता के ऑफिस पहुंच गया और उसे जान से मारने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की तत्परता से लड़की की जान बचा ली गई. अब पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है.