आईपीएल क्रिकेट मैच सीरीज पर अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन जुआ चलाने वाले सरगना सहित पांच जुआरियों को मध्य जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। भारत, दुबई, यूके और कनाडा से संचालित गिरोह किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स बनाम रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ऑनलाइन जुआ खेल रहा था।

आरोपितों के कब्जे से नकद 20 लाख से अधिक नकद, 16 स्मार्टफोन, 55 नोकिया कीपैड मोबाइल फोन, दो लैपटाप, तीन लकड़ी के बक्से में भरी चार्जिंग केबल और एक नोटबुक भी बरामद की है।

आरोपित ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए ओवरसीज 1.7.35, ओएम777, वेबसाइट WWW.ALLPANELEXCH.COM और मोबाइल फोन की एप का उपयोग करते थे। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सरगना दिल्ली के पवन गोस्वामी, दीपक नेगी, कमाल हुसैन, महेश कुमार सिंह और अहमदाबाद गुजरात के राजेश के रूप में हुई है।

घर से चल रहा था सट्टेबाजी का खेल

मध्य जिले के उपायुक्त एम हर्षवर्धन के मुताबिक, 26 अप्रैल को स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि बलजीत नगर स्थित एक मकान में ऑनलाइन सट्टेबाजी का संचालन किया जा रहा है। सूचना पर एसीपी सुरेश कुमार खुंगा के देखरेख और इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। फिर बलजीत नगर के मकान नंबर-393 की पहली मंजिल में छापेमारी कर पवन गोस्वामी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर स्टेडियम से लाइव कमेंट्री के जरिए रीयल टाइम सट्टेबाजी को अंजाम दे रहा था। उसकी निशानदेही पर दीपक नेगी, राजेश, कमाल हुसैन और महेश कुमार सिंह को अरुण जेटली स्टेडियम से मैच खत्म होने के बाद लौटते समय पकड़ा गया। उनके पास से भी 11 मोबाइल फोन बरामद हुए।

पूछताछ में पता चला कि आरोपित ओवरसीस 1.7.35, ओएस777 जैसे अत्याधुनिक इंटरनेशनल एप और www.allpanelexch.com वेबसाइट के जरिए सट्टेबाजी कर रहे थे। यह गिरोह स्टेडियम से सीधी कमेंट्री लाइनें हासिल करता था, जो टीवी या अन्य मीडिया प्रसारण से 5 से 15 सेकंड तेज होती थीं। इन लाइव कमेंट्री लाइनों को कान्फ्रेंस काल के जरिए भारत, दुबई, यूके और कनाडा में मौजूद एसोसिएट्स और बुकियों तक पहुंचाया जाता था।