BJP नेता का ऑर्केस्ट्रा गर्ल संग अश्लील वीडियो वायरल, सियासी भूचाल

उत्तर प्रदेश की सियासत में सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो लगातार चर्चा में है. वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक बुजुर्ग नेता हैं और वह ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी नेता ने अपनी सफाई में कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है. साथ ही इसके लिए उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर आरोप भी लगाए. वहीं विपक्ष भी इस वीडियो के लेकर पार्टी पर हमलावर हो गया है.
समाजवादी पार्टी नेता और सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष युवजनसभा पंकज राजभर की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रसड़ा सीट से बीजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बब्बन सिंह रघुवंशी एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं. फुटेज में यह भी दिख रहा है कि यह सब कुछ एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुआ. वहां पर इस दौरान काफी लोग भी मौजूद थे.
वीडियो को लेकर विपक्ष का हमला
वायरल वीडियो में एक महिला बब्बन सिंह रघुवंशी की गोद में बैठी हुई है, इस दौरान वह उसे गलत तरीके से छूता है और चूमता भी है. वहां मौजूद लोग उन्हें देख भी रहे होते हैं. बब्बन सिंह अपने इलाके के संपन्न आदमी हैं और वह रसड़ा चीनी मिल के चेयरमैन भी हैं.
वीडियो को लेकर विपक्षी नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया की जा रही है. पंकज राजभर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए बीजेपी नेता पर पाखंड करने का आरोप लगाया और कहा कि कैसे खुलेआम एक महिला को अपने ऊपर बैठाकर डांस करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता का चरित्र देखिए. जो लोग दिन रात नैतिकता और संस्कृति का भाषण देते हैं, असलियत में यही उनका असली चेहरा है. समाज को ऐसे ढोंगी और दोहरे चरित्र वालों से सावधान रहना चाहिए.
विधानसभा चुनाव लड़ चके हैं बब्बन सिंह रघुवंशी
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने भी इस घटना की निंदा की और इसे बेहद शर्मनाक बताया. उन्होंने इस हरकत को महिलाओं की गरिमा पर बीजेपी के सार्वजनिक रुख से अलग बताया. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी यह पोस्ट डिलीट कर दी.
दूसरी ओर, वीडियो वायरल होने के बाद, 1993 के यूपी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ चुके और वर्तमान में रसड़ा चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह ने मीडिया से अपनी सफाई में कहा कि वायरल वीडियो बिहार में एक शादी समारोह के दौरान रिकॉर्ड किया गया था. उन्होंने 2022 में भी विधानसभा चुनाव लड़ा था.
विधायक केतकी सिंह ने रची साजिशः बब्बन सिंह
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक केतकी सिंह और उनके पति ने उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए वीडियो वायरल किया है. उन्होंने ही यह वीडियो बनाया है. केतकी सिंह बीजेपी से विधायक हैं. उनका यह भी कहना है कि जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर विवाद चल रहा था.
बब्बन सिंह ने अपना बचाव करते हुए कहा कि वह 70 साल के हैं और इस तरह के काम करने में असमर्थ हैं. उन्होंने इस वीडियो को फर्जी करार दिया. उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि इस तरह का वीडियो किसने बनाया.