खिलौना नहीं सिक्का था! बच्चे ने निगले 5-10 रुपये के सिक्के, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाले
दिल्ली : दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने 12 वर्षीय बच्चे की जान बचाई है। बच्चे ने पांच और दस रुपये के तीन सिक्के निगल लिए थे। सिक्के बच्चे की खाने की नली में जाकर फंस गए थे। इससे बच्चे को कुछ भी खाने में दिक्कत हो रही थी। बच्चे को उपचार के लिए रोहिणी स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया।
अस्पताल के ईएनटी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि 12 वर्षीय बच्चा हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। बुधवार सुबह बच्चे ने खेल-खेल में तीन सिक्के निगल लिए। इसके कुछ देर बाद बच्चे को खाने-पीने में दिक्कत होने लगी। परिवार के सदस्यों ने बच्चे को केला भी खिलाया। लेकिन सिक्के फिर भी नहीं निकले।
बच्चे को बुधवार देर रात 11 बजे इमरजेंसी में उपचार के लिए लाया गया। बच्चे की एक्सरे जांच में तीन सिक्के खाने की नली में फंसे दिखे। उपचार के लिए तुरंत बच्चे को ऑपरेशन थियेटर लेकर गए। डॉक्टरों की टीम ने एनेस्थीसिया देकर एसोफैगोस्कोपी प्रक्रिया के जरिए सिक्के बाहर निकाले। इसमें दो पांच रुपये के सिक्के और एक दस रुपये का सिक्का शामिल था।
उन्होंने कहा यह प्रक्रिया एंडोस्कोपी की तरह होती है। जिसमें एक पतली ट्यूब मुंह के माध्यम से अंदर डाली जाती है। बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ्य और तेजी से ठीक हो रहा है। बच्चे ने खाना-पीना भी शुरू कर दिया है। बच्चे की खाने की नली से सिक्के बाहर निकालने की प्रक्रिया की टीम में डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. दिव्यांशु, डॉ. सरवनन शामिल रहे।