गोंडा।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए टाउन हॉल में “अभ्युदय अभिनंदन समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में सीडीओ अंकिता जैन, एएसपी, मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण, एसपी की पत्नी एवं एसोसिएट प्रोफेसर तन्वी जायसवाल और एलबीएस कॉलेज के प्राचार्य सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त सुशील ने कहा कि यह समय विद्यार्थियों के जीवन का सबसे कीमती दौर है। यदि इसे मेहनत और ईमानदारी से उपयोग किया जाए, तो भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने छात्रों से मोबाइल के उपयोग को सीमित करने, अधिक लिखने की आदत डालने और शब्द भंडार बढ़ाने की सलाह दी।

मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण ने कहा कि सफलता के लिए अनुशासन, निरंतर अभ्यास और आत्म-मूल्यांकन अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने पाठ्यक्रम की गहराई से पढ़ाई, ग्रुप डिस्कशन में भागीदारी और सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग पर जोर दिया। सीडीओ अंकिता जैन ने योजना की मुफ्त कोचिंग को छात्रों के लिए बेहद लाभकारी बताया और समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा।

इस दौरान छात्रों ने कक्षा में एसी लगाए जाने की मांग रखी। आयुक्त ने तुरंत मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए दो एसी लगाने के आदेश दिए। सीडीओ ने छात्रों को आश्वस्त किया कि सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी। इस पर छात्रों ने तालियां बजाकर प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्देश्य मेधावी और आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों को निःशुल्क उच्चस्तरीय मार्गदर्शन देना है, जिससे वे प्रशासनिक सेवाओं सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें।